सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार का अध्याय रचने वाले इंजीनियरों का एक और नया मामला उजागर हुआ है। कागजों में सड़क डलवाने वाले इंजीनियरों का एक और कारनामा उजागर हुआ है। उक्त इंजीनियरों ने प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान कोरोना के समय लाखों रुपये के बैरीकेट्स कागजों में ही खरीदवा डाले।
जानकारी के अनुसार कोरोना काल में नगर पालिका को कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने मोविलिटी, दवा, सामग्री, सीमाबंदी उपकरण, मजदूरी, प्रचार-प्रसार जैसे आत्यावश्यक कार्यों के लिए दस लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया था। इसी क्रम में शहर में विभिन्न क्षेत्रों में महामारी के फैलाव को रोकने के लिए तत्कालीन प्रभारी सीएमआे गोविंद भार्गव, एई सतीश निगम सहित एसई जितेंद्र परिहार, रघुवीर कुमार भार्गव, देवेंद्र त्रिवेदी ने आपस में सांठ-गांठ कर बाउचर पेमेंट के माध्यम से आधे बजट के यानि पांच लाख रुपये के सिर्फ बैरीकेट्स खरीद डाले। खास बात यह है कि यह बैरीकेट्स कहां है, इसका किसी को कुछ पता नहीं है। खास बात यह है कि इस मामले में कोई कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है, सब चुप्पी साध कर बैठे हैं। उक्त इंजीनियरों ने फाइलें भी गायब करवा दी हैं। अगर जिम्मेदार अधिकारी नपा की सभी फाइलों की पूरी इमानदारी से जांच करें तो नगर पालिका के इन इंजीनियरों पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत न जाने कितनी एफआईअार दर्ज हो जाएंगी।
खरीदे गए थे 210 बैरीकेट्स
नगर पालिका ने अत्यावश्यक सप्लाई बताते हुए कुटेशन के आधार पर आफ लाइन कुटेशन के आधार पर यह खरीदी करना दर्शाई है। नगर पालिका ने 210 बैरीकेट्स खरीदे, परंतु नगर पालिका में न तो यह बैरीकेट्स स्टोर में आए और न ही वहां से आवंटन हुआ। वर्तमान में एक भी बैरीकेट नगर पालिका में नहीं है। जो इस बात को दर्शाता है कि नपा में भ्रष्टाचार के आरोप में जिन इंजीनियरों पर एफआईआर हुई है, उन्होंने बैरीकेट्स भी बाउचर पेमेंट के आधार पर कागजों में ही खरीद डाले। इस पूरे मामले में जब तत्कालीन स्टोर प्रभारी सब इंजीनियर याशिका जैन से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो वह फोन पर उपलब्ध नहीं हो सकीं।
ऐसे दिया गया भ्रष्टाचार को अंजाम
दिनांक----------वाउचर
क्रमांक-----------भुगतान---------बैरीकेट की संख्या6 मई 2021------106------------------29234----------206 मई 2021------107------------------60279----------158 मई 2021------101------------------47113-----------1510 मई 2021-----103------------------29234-----------1511 मई 2021-----109------------------50478-----------157 मई 2021------126------------------60279-----------157 मई 2021------127------------------29234-----------209 मई 2021------123------------------60279-----------2010 मई 2021-----124------------------29234-----------1512 मई 2021-----129------------------60279-----------4511 मई 2021-----125------------------50478-----------15