जानकारी के मुताबिक राजा S/O ऋषभ गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता निवासी ग्राम भोंती एचपी पेट्रोल पंप मंडी ग्राउंड के पास मनपुरा रोड पर राजा प्रोविजन के नाम से दुकान संचालित करता है. 29 जुलाई की रात्रि 10 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान प्रमोद शर्मा निवासी, कार्तिक शर्मा दीपक शर्मा के साथ अन्य 3 व्यक्ति आए जिनके मुँह पर कपड़ा बंधा हुआ था जिन्होंने लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले के वक्त शटर बंद कर दुकानदार ने अपनी जान बचाई. इसके बाद भी युवकों ने कट्टे से फायर कर दिए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसकी शिकायत युवक ने एसपी शिवपुरी से की है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है.
शिवपुरी के दुकानदार पर लाठी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, कट्टे से फायर किए,शटर बंद कर जान बचाई, भोंती की घटना
अगस्त 01, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के भोंती कस्बे में 29 जुलाई की रात्रि 10 बजे दुकानदार पर 6 लोगों ने मिलकर लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद शटर बंद कर दुकानदार ने अपनी जान बचाई. उसके बाद युवकों ने कट्टे से फायर भी किए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
Tags