जानकारी के मुताबिक पप्पू आदिवासी निवासी ग्राम बारोद ने बताया की आज दोपहर बेटी संगीता आदिवासी उम्र 17 साल 1 बजे कपडे डालने छत पर गई थी इसी दौरान करंट का तार निकलकर छत पर गिर गया जिस कारण नाबालिग करंट के तार की चपेट में आ गई. जिसे इलाज के लिए खतौरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से नाबालिग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिसका इलाज जारी है.
शिवपुरी में कपड़े सूखने डालने गई नाबालिक बच्ची आई करंट की चपेट में, करंट लगने से हुई बेहोश
अगस्त 01, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम बारोद में 17 साल की नाबालिग करंट के तार की चपेट में आ गई. करंट लगने से नाबालिग बेहोश हो गई जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
Tags