जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों में अमोला थाना क्षेत्र के मामोनी गांव निवासी दिनेश लोधी, अजय लोधी और केपी लोधी को रविवार शाम 6 बजे पूछताछ के लिए पकड़ा था। चूंकि इनमें से दो युवक नशे के आदी थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें रात करीब 8:30 बजे खिन्नी नाका स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। देर रात लगभग ढाई बजे दिनेश की तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां शुरू हो गईं। इलाज के प्रयास से पहले ही उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि हाल के महीनों में शहर में करीब दो दर्जन बाइक चोरी की वारदातें हुई थीं। इन्हीं मामलों में संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही थी।
दिनेश की मौत की खबर लगते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में शिवपुरी पहुंचे और पोहरी चौराहे पर जाम लगा दिया। कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा। बाद में अधिकारियों ने मजिस्ट्रियल जांच और आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए।
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। मृतक के परिजनों को प्रशासन द्वारा नियम अनुसार सहायता राशि दी जाएगी।