गश्त के दौरान मिली सूचना
गश्त के दौरान महेश नामदेव निवासी कोलारस ने पुलिस को सूचना दी थी कि पिकअप क्रमांक MP 07 ZV 8175 में अवैध रूप से पशु भरे जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को थाने लाकर जांच की।
आरोपियों की पहचान
वाहन चालक ने अपना नाम आविद खान (30) निवासी पुरानी शिवपुरी बताया। उसके साथ बैठे युवक ने नाम समीर खान (20) निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी बताया। दोनों न तो वाहन के कागजात दिखा सके और न ही पशु परिवहन का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत कर पाए।
पुलिस ने जब्त किए पशु
वाहन और उसमें भरे 9 पशुओं को पुलिस ने जब्त कर पंचनामा तैयार किया। पशुओं की हालत खराब होने के चलते उन्हें चारा-पानी और देखरेख हेतु कोलारस निवासी कुलदीप कुशवाह के सुपुर्द किया गया।
केस दर्ज कर जांच शुरू
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। उन्हें नोटिस देकर नियत तिथि पर न्यायालय में पेश होने के लिए पाबंद किया गया है। विवेचना जारी है।