गनीमत रही कि तीनों को तैरना आता था और कुछ दूरी बाद सुरक्षित निकल आए। ये सभी बेरखेड़ी गांव के दिनेश, संतान और कल्ला आदिवासी बताए गए हैं। ग्रामीण शराब के नशे में धुत्त थे। इधर, लुकवासा चौकी क्षेत्र के ऊकाबल रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर जाने से आवाजाही बंद हो गई। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
तेज बारिश की वजह से अंडरब्रिज में पानी भर गया।
वहीं, खनियाधाना तहसील के पहाड़खुर्द गांव के पास शिवपुरी-कदवाया मार्ग पर यात्रियों से भरी बस को ड्राइवर ने उफनते नाले में उतार दिया। बस बीच में जाकर बंद हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और रस्सी की मदद से बस को खींचकर यात्रियों को बचाया।
इसी तरह दिनारा थाना क्षेत्र के कुचलोन गांव के पास रपटे पर पानी ऊपर से बहने लगा। वाहन और राहगीर फिर भी पार करने लगे तो थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने पुलिस बल भेजकर रास्ता बंद कराया। कई घंटे बाद पानी घटने पर मार्ग खोला गया, तब तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
वहीं, खनियाधाना तहसील के पहाड़खुर्द गांव के पास शिवपुरी-कदवाया मार्ग पर यात्रियों से भरी बस को ड्राइवर ने उफनते नाले में उतार दिया। बस बीच में जाकर बंद हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और रस्सी की मदद से बस को खींचकर यात्रियों को बचाया।
इसी तरह दिनारा थाना क्षेत्र के कुचलोन गांव के पास रपटे पर पानी ऊपर से बहने लगा। वाहन और राहगीर फिर भी पार करने लगे तो थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने पुलिस बल भेजकर रास्ता बंद कराया। कई घंटे बाद पानी घटने पर मार्ग खोला गया, तब तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
अब तक डेढ़ गुना हुई बारिश
इस साल जिले में औसत से काफी अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से अब तक 1143.77 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि जिले की सामान्य औसत 816.3 मिमी है। यानी अब तक शिवपुरी में सामान्य से लगभग 1.4 गुना बारिश हो चुकी है।
सबसे अधिक वर्षा नरवर में 1653 मिमी दर्ज हुई है।
सबसे कम वर्षा कोलारस में 894 मिमी हुई है। अन्य क्षेत्रों में शिवपुरी 917.60 मिमी, बैराड़ 1174 मिमी, पोहरी 1127 मिमी, करैरा 1282.80 मिमी, पिछोर 950 मिमी, बदरवास 1311.50 मिमी और खनियाधाना में 984 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।