कलेक्टर ने शहर के प्रमुख चौराहों से अतिक्रमण हटाने, मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण और बस स्टैंड व हॉकर्स जोन की व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव के अनुसार, कोर्ट रोड पर जाम की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
नई व्यवस्था के तहत माधव चौक से अस्पताल चौराहा जाने वाले वाहनों को ठंडी सड़क का उपयोग करना होगा। अस्पताल चौराहा से माधव चौक की ओर आने वाले वाहन सीधे जा सकेंगे।
एसडीएम आनंद सिंह राजावत और यातायात प्रभारी की टीम ने ठंडी सड़क का निरीक्षण किया। दुकानों के सामने खड़े लोडिंग वाहनों के लिए नया नियम बनाया गया है। अब ये वाहन केवल रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक ही दुकानों के बाहर खड़े हो सकेंगे। नियम तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।