नशे में दूसरे के घर में घुसा सिक्योरिटी गार्ड: शिवपुरी में लोगों ने पिलर से बांधा; मां बोली-बहू के जाने से परेशान है

Nikk Pandit
0
पिलर से बंधे गार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के सिरसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक आउटसोर्स सिक्योरिटी गार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में गार्ड मकान के एक सीसी पिलर से बंधा दिखाई दे रहा है। यह घटना करीब 4-5 दिन पहले की है।

मां बोली- बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

लोगों ने बताया कि गार्ड शराब का आदी है और नशे की हालत में सिरसौद चौराहे के पास एक मकान में घुस गया था। उसे पकड़कर मकान के पिलर से बांध दिया। घटना की जानकारी मिलने पर उसकी मां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बहू के घर छोड़कर जाने के बाद से उनके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया। किसी ने यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। अभी तक किसी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने एहतियातन दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले की जानकारी ली है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)