शिवपुरी में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर: 18 साल के युवक की मौत, 1 घायल, चचेरी बहन को परीक्षा दिलाकर लौट रहा था

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के एनएच-46 पर लुकवासा चौकी क्षेत्र के देहरदा गांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार संजीव जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहन अलका जाटव गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को एंबुलेंस से जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचाया गया।
परीक्षा दिलाकर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार संजीव जाटव (18) अपनी चचेरी बहन अलका (18) को लुकवासा में परीक्षा दिलाकर बाइक से वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में देहरदा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि संजीव की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक संजीव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। कुछ साल पहले ही उसके पिता का निधन बीमारी के कारण हो चुका है। बेटे की आकस्मिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने केस दर्ज किया

सूचना मिलने पर लुकवासा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)