शिवपुरी से दो साइबर ठग गिरफ्तारः फर्जी आईडी से वीडियो कॉल कर युवकों को फंसाते, फिर पुलिस बनकर मांगते थे रुपए

Nikk Pandit
0

झांसी जिले की रक्सा थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवपुरी जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर फर्जी आई से वीडियो कॉल के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। इसके बाद उनसे पैसे मांगते थे।

पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों को पकड़ा

जानकारी के अनुसार थाना रक्सा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रामगढ़ के पास बस स्टॉप पर दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम गजराज लोधी (22) निवासी अमरपुरा देवरा, थाना मायापुर, जिला शिवपुरी और संदीप लोधी (19) निवासी ग्राम खागा, थाना पिछोर, जिला शिवपुरी बताए गए हैं।

इस तरह फंसाते थे लोग

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर खुद को लड़की बताते थे। इसके बाद युवकों से दोस्ती कर उन्हें व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर जोड़ते थे। कॉल के दौरान पहले से डाउनलोड की गई अश्लील वीडियो चलाकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते थे और फिर उसी का हवाला देकर डराते थे।

यूपीआई से लेते थे पैसे

आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को धमकाते और कार्रवाई से बचने के नाम पर रुपए की डिमांड करते थे। आरोपी लोगों से ऑनलाइन गूगल पे, फोन पे, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के खातों के जरिए पैसे मंगाते थे। फर्जी सिम कार्ड और आईडी का इस्तेमाल कर ये लगातार ठगी का खेल खेल रहे थे।

तीन मोबाइल फोन व 5 सिम कार्ड जब्त

आरोपियों के खिलाफ थाना रक्सा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ ही आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। अब तक कितने लोगों शिकार बनाया इसकी भी जांच की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)