चौरी की पहली वारदात बामौरकलां थानांतर्गत ग्राम बामौरकलां में घटित हुई। यहां चोर पूर्व सरपंच मुकेश सोनी के घर के बाहर रखे बड़े स्टूल के सहारे की छत पर चढ़े। चोरों ने छत पर बने कमरे का ताला तोड़कर वहां अलमारी में रखे जेवर और व नगदी चोरी कर लिए। चोर यहां से 20 ग्राम सोने का हार, 18 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, पांच ग्राम सोने की दो अंगूठी, 800 ग्राम चांदी के जेवर सहित 1 लाख 55 हजार रुपये नगद चोरी करके ले गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुबह मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
चोरी की दूसरी वारदात भी बामौरकलां की है। यहां चोरों ने पूर्व सरपंच के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उनके छोटे भाई सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान संचालित करने वाले मुरारी लाल सोनी के घर पर चौरी करने के लिए उनके मकान के ताले चटकाए।
हालांकि चोरों की लापरवाही से ताला जमीन पर गिर गया और आवाज सुनकर मुरारीलाल सोनी की नींद खुल गई। उन्होंने घर के अंदर से ही आवाज लगाई तो चौर वहां से भाग गए। उन्होंने चौरों को भागते हुए देखा। यहां बताना होगा कि चोरों ने करीब छह माह पहले मुरारी लाल सोनी की दुकान के ताले चटका कर वहां से करीब ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे। उक्त चोरी का भी अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
(इनका कहना है )
हमें चोरी की सूचना मिली है, सूचना के आधार पर हम फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाकर फिगर प्रिंट ले रहे हैं। मामले की पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।(राजकुमार चाहर थाना प्रभारी, वामौरकलां।)