थाना बैराड़ पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया,

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर जिले के बैराड़ थाने में सूचनाकर्ता उम्मेद पुत्र भरोषी शाक्य उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 कालामढ बैराड ने अपने भाई गिर्राज शाक्य के गुम होने की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट पर से गुम इसांन क्रमांक 33/25 कायम किया गया। दौराने गुम इसान के शिकायतकर्ता उम्मेद पुत्र भरोषी शाक्य उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 कालामड बैराड़ ने थाने पर सूचना दी कि मेरे गुम सुदा भाई गिर्राज शाक्य का शव बरोद रोड के पास विजय रावत के कुँआ मे पडा हुआ है।

सूचना पर से मर्ग क्रमांक 39/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम किया गया। मर्ग सदर की दौराने जांच साक्षी भाई उम्मेद शाक्य, माँ शान्ति शाक्य एवं नन्दराम सेन के कथन लिये गये जिन्होंने मृतक गिर्राज शाक्य को अंतिम बार वनवारी कुशवाह के द्वारा घर से बुलाकर ले जाना बताया जाकर वनवारी कुशवाह पर संदेह व्यक्त किया है। मृतक गिर्राज शाक्य की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमे डॉक्टर साहब ने सिर मे बांए तरफ फ्रेक्चर होना लेख किया है। थाना हाजा के अप.क्र. 300/25 धारा 103(1) बीएनएस में गिरफ्तारशुदा आरोपी बनवारी पुत्र परम् कुशवाह उम्र 40 साल निवासी बार्ड क्रमांक 12 कालामढ बैराड का जो कि मर्ग सदर की जांच में संदेही होने से उससे हिकमत अमली से पुछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकर करते हुये थाना 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम के मेमोरेण्डम मे बताया कि मेरी पत्नी सीमा कुशवाह के गिर्राज शाक्य से अवैध संबंधों के शक में मैंने आज से करीब 25 दिन पूर्व रात करीब 08.00 बजे कुँआ की पार पर ले जाकर उसे शराब पीलाकर कुँआ मे धक्का देकर पटक दिया एवं ऊपर से पत्थर फेककर मारा था, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। सम्पूर्ण मर्ग सदर की जांच के दौरान उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर वनवारी पुत्र परम् कुशवाह उम्र 40 साल निवासी बार्ड क्रमांक 12 कालामढ बैराड के विरूद्ध अप.क्र. 301/2025 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी बैराड रविशंकर कौशल को उक्त प्रकरण में आरोपी को तलाश करने में सफलता प्राप्त हुयी। आरोपी बनवारी पुत्र परमू कुशवाह उम्र 40 साल निवासी कालामढ बैराड को अपराध क्रमांक 301/25 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सराहनीय कार्यवाही निरी रविशंकर कौशल, सउनि सतेन्द्र भदौरिया, सउनि हरिओम पाण्डेय, आर. 1107 धर्मपाल धाकड, आर 875 ज्ञान सिंह रावत, आर. 150 अतरसिंह, आर 1058 राजेन्द्र प्रसाद, आर. 660 लोकेन्द्र सेंगर, म.आर. 1150 वर्षा, आर 72 मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)