जानकारी के मुताबिक थाना सुभाषपुरा के अपराध क्रमांक - 104/2025 धारा 109(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बी.एन.एस के आरोपी साहब सिंह गुर्जर पुत्र बारेलाल गुर्जर उम्र 37 साल निवासी मुडखेडा टोल प्लाजा के पास, थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे थे, उसी दौरान थाना प्रभारी सुभाषपुरा राजीव कुमार दुबे को सूचना मिली कि हत्या के प्रयास के गंभीर अपराध का आरोपी साहब सिंह गुर्जर पुत्र बारेलाल गुर्जर उम्र 37 साल निवासी मुडखेडा थाना सुभाषपुरा का सरपंच ढाबा मुढखेडा के पास स्टाल पर खडा है
जिस पर थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे द्वारा एक टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गये व मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दविश दी गई तो आरोपी साहब सिंह पुलिस को देखकर तेज कदमों से जाने लगा, जिसे घेरा डालकर पकडा गया व प्रकरण मे आवश्यकता होने से गिरफ्तार कर आरोपी साहब सिंह गुर्जर पुत्र बारेलाल गुर्जर निवासी मुडखेडा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उसे जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे, सउनि अरुण वर्मा, प्रआर0 197 अभय सिंह, आर0 39 काले खां की सराहनीय भूमिका रही।