खास संदेश लिखकर सेना मुख्यालय पोस्ट की राखियां, बदरवास कन्या शाला की पहल:सीमा पर तैनात वीरों के लिए छात्राओं ने भेजी राखी,

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में रक्षाबंधन के मौके पर बदरवास की कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने एक खास और भावनात्मक पहल की। उन्होंने अपने हाथों से सुंदर राखियां बनाईं और उन्हें देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों को भेजा।

राखियों के साथ लिखा खास संदेश

छात्राओं ने इन राखियों के साथ छोटे-छोटे संदेश भी लिखे, जिनमें उन्होंने फौजियों को अपना भाई मानकर उनके लिए दुआएं और प्यार भेजा। उनका कहना है कि जैसे हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, वैसे ही वे भी देश की रक्षा करने वाले वीरों की कलाई पर यह रक्षा सूत्र भेजकर उन्हें सम्मान दे रही हैं।

सेना मुख्यालय भेजी जा रही राखियां

स्कूल के शिक्षक गोविंद अवस्थी ने बताया कि यह पहल छात्राओं को देशभक्ति और संवेदनशीलता सिखाने के लिए की गई है। स्कूल प्रबंधन के जरिए यह राखियां सेना मुख्यालय भेजी गईं।

सैनिकों के लिए छात्राओं ने की प्रार्थना

प्रिंसिपल चंद्रवीर सिंह सेंगर ने कहा कि जब सैनिकों को ये राखियां मिलेंगी तो उन्हें दूर रहते हुए भी घर जैसा अपनापन महसूस होगा। शिक्षक कपिल परिहार ने कहा कि सैनिकों की वजह से ही हम सब त्योहारों को सुरक्षित और खुशी से मना पाते हैं।

छात्राओं ने बताया कि वे राखियां भेजकर गौरव का अनुभव कर रही हैं। उनकी कामना है कि उनके वीर सैनिक भाई हमेशा सुरक्षित रहें। छात्राओं ने कहा कि राखी भेजकर उन्हें खुशी हो रही है कि वे भी अपने वीर भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध सकेंगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)