शिवपुरी में 295 युवा सेना भर्ती के अगले चरण के लिए चयनित:छतरपुर और भिंड के 628 युवाओं ने लगाई दौड़,

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में चल रही भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन आज (मंगलवार) छतरपुर और भिंड जिलों के युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। इस दिन कुल 628 युवाओं ने दौड़ परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें से 295 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल रहे।

भर्ती रैली में छतरपुर से 238 और भिंड से 390 युवा शामिल हुए। सभी युवाओं ने उत्साह के साथ 1600 मीटर की दौड़ में भाग लिया। जो युवा निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने में सफल रहे, वे अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों में जाएंगे।

अगले चरणों में शारीरिक मापदंड परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच शामिल है। यह भर्ती रैली जिला प्रशासन शिवपुरी और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और योग्यता पर आधारित है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे किसी दलाल या फर्जीवाड़े से दूर रहें। युवाओं को केवल अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर सेना में भर्ती की राह तय करनी चाहिए।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)