शिवपुरी में बस पर पथरावः एक यात्री घायल; किराए को लेकर विवाद, आरोपियों ने कंडक्टर को जान से मारने की दी धमकी

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस में मंगलवार शाम बस किराए को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दो युवकों ने बस पर पथराव कर दिया, जिसमें एक यात्री घायल हो गया और बस का अगला शीशा टूट गया।

किराए को लेकर हुआ झगड़ा

शाम करीब 4 बजे रघुवंशी बस सर्विस की बस शिवपुरी से अकाझिरी जा रही थी। मानीपुरा हनुमान मंदिर के पास कोलारस निवासी सागर वाल्मीकि और माढा निवासी शिवराज लोधी ने बस रोक ली। दोनों ने कंडक्टर पर ज्यादा किराया लेने का आरोप लगाया। विवाद बढ़ने पर उन्होंने बस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

कंडक्टर को जान से मारने की दी धमकी

पथराव में सागर के फेंके पत्थर से बस का शीशा टूट गया, जबकि शिवराज के पत्थर से यात्री खुमान सिंह रघुवंशी के सिर पर चोट लग गई। घायल को कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों ने कंडक्टर रामकुमार लोधी को जान से मारने की धमकी भी दी।

कंडक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के समय बस में ड्राइवर अवधेश परिहार और बल्ली जाटव मौजूद थे। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)