परिजनों ने तलाश की तो घर से कुछ दूरी पर गड्ढे के पास अंकेश के पास रहा अनार के छिलके पड़े मिले। इसके बाद आशंका जताई गई कि वह पानी में डूब गया होगा। पुलिस को सूचना देकर सर्चिग शुरू कराई गई।
सर्चिग में मिला शव
शनिवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने उसी गड्ढे से अंकेश का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
सुसाइड है या हादसा, साफ नहीं
युवक की मौत सुसाइड है या हादसा, यह अभी साफ नहीं है। परिजनों ने बताया कि अंकेश का कुछ दिन पहले ही पथरी का ऑपरेशन हुआ था और वह बेड रेस्ट पर था। ऐसे में उसके गड्ढे तक पहुंचने और वहां क्या हुआ, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
निर्माण गड्डों से पहले भी हादसे
जहां से शव मिला है, वह गड्डा एनएचएआई ने सड़क निर्माण के लिए खोदा था। इस क्षेत्र में ऐसे गड्डों से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और लोगों की जान जा चुकी है।