शिवपुरी में रोजगार सहायक सहित 6 लोगों ने किया जानलेवा हमला; हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती,पुरानी रंजिश में किसान को लाठी-डंडों से पीटाः

Nikk Pandit
0
पुरानी रंजिश में खेत में काम रह रहे किसान पर हमला।

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के मेहदेवा गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश में खूब लाठी-डंडे चले। रोजगार सहायक पर्वत कुशवाह और उसके साथियों ने ग्रामीण पूरन राठौर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपी पूरन को घायल हालत में छोड़कर भाग गए। परिजनों की मदद से पूरन को पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर उन्हें जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया।

दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश

दोनों पक्षों के बीच विवाद की शुरुआत सितंबर 2024 में हुई। उस समय राकेश कुशवाह का शव खेत में मिला था। कुशवाह पक्ष ने इस मामले में पूरन राठौर और उसके परिवार के 5 सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया। पूरन राठौर का कहना था कि राकेश ने सुसाइड किया था, लेकिन कुशवाह पक्ष ने उनसे जमीन हड़पने के लिए यह षड्यंत्र रचा। कोर्ट से पूरन और उसके परिवार को राहत मिल गई थी।

खेत जोतने गए थे, तभी हमला

पूरन राठौर के भतीजे दीपक राठौर ने बताया कि शनिवार को उनका चाचा मानपुर गांव स्थित अपनी जमीन जोतने गए थे। इसी दौरान रोजगार सहायक पर्वत कुशवाह, वीरेन्द्र कुशवाह, ऊदल कुशवाह, हेमंत यादव, शिवराज यादव सहित अन्य लोग वहां पहुंचे। उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर छर्च थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)