नाबालिग से बाजार में छेड़छाड़, घर में घुसकर की मारपीट: आरोपी ने मां-बेटी को धमकाया, VIDEO सामने आया; थाने में शिकायत दर्ज

Nikk Pandit
0
नाबालिग से बाजार में छेड़छाड़, VIDEO सामने आया

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और उसके परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि घर में घुसकर उसे और उसकी मां को भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

नरवर थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी बुधवार शाम अपनी छोटी बहन के साथ बाजार से लौट रही थी। तभी ओमेंद्र जाटव नाम के युवक ने उसका रास्ता रोका और छेड़छाड़ की। किशोरी ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को यह बात बताई। इसके बाद, परिजन शिकायत करने के लिए आरोपी के घर पहुंचे।

आरोप है कि शिकायत से गुस्सा होकर आरोपी ओमेंद्र जाटव रात करीब 10 बजे पीड़िता के घर पहुंच गया। उसने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर पीड़िता और उसकी मां के साथ मारपीट की। इस दौरान उसने बलात्कार करने की धमकी भी दी। जब आरोपी मारपीट कर रहा था, उसी समय उसके माता-पिता भी वहां आ गए और उन्होंने भी गाली-गलौज की। इसके बाद वे अपने बेटे को साथ ले गए।

मारपीट का वीडियो भी मौजूद

पीड़िता के पास घर में घुसकर की गई मारपीट का वीडियो भी मौजूद है, जिसे उसने पुलिस को सौंपा है। नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)