थाना प्रभारी कोतवाली व्दारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु फोर्स को पोहरी बस स्टेण्ड की तरफ रवाना किया तो एक व्यक्ति पोहरी बस स्टेण्ड के पीछे कपडे के तीन थैले लिये बैठा था जो पुलिस को देखकर सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स व्दारा घेरकर पकडा जिसने अपना नाम महेन्द्र जाटव पुत्र नैतू जाटव उम्र 37 साल नि० लालकरण थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी का होना बताया तीन थैलो के बारे में पूछा तो खुदका होना बताया थैलो को चैक करने पर उनमें देशी मसाला शराब की 6 पेटी लगभग 300 क्वार्टर जिनकी कीमत करीबन 30,000/-रु. की शराब पायी गयी उक्त शराब को अवैध होने से मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुध्द धारा 34(2) आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, प्र.आर. 797 संतोष बैस, आर0 1032 अजय यादव, आर0 803 बृजेश जादौन, आर. शिवकुमार मीणा, आर० 631 अजय यादव की विशेष भूमिका रही।