पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले मे बढ़ रहे गंभीर अपराधों मे आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना इन्दार पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.09.25 को अपराध सदर के फरार आरोपीगण 01.घनश्याम कोरी पुत्र चैतराम कोरी उम्र 62 साल, 02. महेश कोरी पुत्र घनश्याम कोरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम आरी थाना इन्दार जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इनकी रही भूमिका- थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, प्रआर. रवि कन्नौजी, आर. बृजेश कुमार , आर.नेपालसिंह भील की आरोपियों की गिरफ्तारी में सरायनीय भूमिका रही।