शिवपुरी में गौमाता न्याय यात्रा की घोषणाः कंप्यूटर बाबा बोले- 1 लाख गायें 7 अक्टूबर से भोपाल पहुंचेंगी; राज्यमाता दर्जा और गौ अभ्यारण की मांग

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी में शनिवार को अल्प प्रवास पर आए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मध्यप्रदेश में गौमाता की दुर्दशा असहनीय हो गई है। उनका कहना है कि गौवंश सड़क पर मरने को मजबूर हैं और सरकार के पास इस दिशा में कोई ठोस योजना नहीं है। इसी को लेकर बाबा अब 'गौमाता न्याय यात्रा' निकालने जा रहे हैं। यह यात्रा 7 अक्टूबर को नर्मदापुरम से शुरू होकर 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास भोपाल पहुंचेगी।

कंप्यूटर बाबा का दावा है कि इस यात्रा में एक लाख से अधिक गौमाता शामिल होंगी, जो भोपाल की सड़कों से होकर सीधे सीएम हाउस तक जाएंगी। यहां मुख्यमंत्री से गौमाता को 'राज्यमाता' का दर्जा देने और गौ अभ्यारण बनाने की मांग की जाएगी। बाबा ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो सभी गौवंश सीएम हाउस के भीतर रहेंगे।

इस दौरान बाबा ने शिवपुरी की सड़कों पर दानपात्र लेकर दुकानदारों से गौमाता की सेवा हेतु चंदा एकत्र किया। उन्होंने कहा, "आज गौमाता की हालत कुत्तों से भी बदतर है। कुत्ते तो बेडरूम तक पहुंच गए, पर गौमाता आंगन से सड़क पर आ गईं।"

कंप्यूटर बाबा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा बाबा ने कहा कि गौमाता के लिए कोई सफल योजना नहीं बनाई गई है। उन्होंने कटाक्ष किया, "गौमाता वोट नहीं देती, इसलिए उनकी यह हालत है। सरकार प्रतिदिन केवल 20 रुपए देती है, जबकि इसे 50 या 100 रुपए किया जाना चाहिए था।"

साधु, किसान और गोरक्षक भी यात्रा में शामिल होंगे बाबा ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन राजनीति से ऊपर है। साधु-संत, किसान, युवा और गोरक्षक यात्रा में शामिल होंगे। गौमाता अपने कंठ और सींघों में ज्ञापन लेकर सीएम हाउस पहुंचेंगी। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र सरकार ने गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दिया, अब मध्यप्रदेश सरकार भी ऐसा करे।"

इस दौरान शिवपुरी में उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, विधायक कैलाश कुशवाह सहित कुछ कांग्रेसी मौजूद रहे। हालांकि, कई कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।
बाबा ने शिवपुरी की सड़कों पर दानपात्र लेकर दुकानदारों से गौमाता की सेवा हेतु चंदा एकत्र किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)