किसान को पीटने वाले नायब तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांगः करैरा में कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन; पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की मांग

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के करैरा में खाद वितरण के दौरान किसान से हुई मारपीट के विरोध में कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

मामला शुक्रवार का है, जब खाद वितरण के दौरान नायब तहसीलदार दिनेश त्यागी पर किसान महेन्द्र लोधी ने मारपीट का आरोप लगाया। कांग्रेस का आरोप है कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि सरकार किसान और दलित विरोधी नीति अपना रही है। जिला किसान कांग्रेस ने दो प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली, पूरे शिवपुरी जिले में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। दूसरी, नायब तहसीलदार दिनेश त्यागी पर आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल पद से बर्खास्त किया जाए।

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो जिला किसान कांग्रेस समिति और जिला कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम रावत समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)