सायबर टास्क फोर्स शिवपुरी द्वारा व्यापारी फरियादिया के करीब 1 लाख रुपये गलत ट्रांसफर होने से तुरंत कार्यवाही कर उक्त राशि को सफलतापूर्वक वापिस कराया गया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले में फरियादिया द्वारा परिवार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे आकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को पुष्पगुच्छ भैंट कर पुलिस अधीक्षक एवं सायबर टीम को धन्यवाद दिया।*पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के द्वारा शहर मे घटित हो रहे सायबर क्राइम के संबंध मे प्रभावी कर्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में दिये गये निर्देशो के पालन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन मे जिला सायबर टास्क फोर्स प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी टीम द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त शिकायत क्र. 32109250028346 दिनांक 01/09/2025 पर संज्ञान लेते हुये शिकायत में फरियादिया द्वारा परिचित व्यक्ति की यूपीआई आई.डी की जगह उसी नाम के दूसरे अज्ञात व्यक्ति को गलत ट्रांजैक्शन हो जाने की शिकायत की गई थी
जिस पर सायबर टास्क फोर्स शिवपुरी द्वारा संबंधित खाता धारक व उसकी बैंक से संपर्क किया गया जहाँ खाता धारक द्वारा पुलिस के समझाने पर सहयोग कर उक्त संपूर्ण राशि 97500 /- वापिस करने हेतु अपनी बैंक को लेख कर दिया गया जिसे सायबर टास्क फोर्स शिवपुरी द्वारा बैंक से पत्राचार कर उक्त राशि फरियादिया को सफलतापूर्वक वापिस कराई गई। खाते से कटी राशि वापिस खाते में आ जाने पर फरियादिया ने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ को पुष्पगुच्छ देकर पुलिस अधीक्षक एवं सायबर टास्क फोर्स शिवपुरी को धन्यवाद दिया।सायबर टास्क फोर्स- सायबर प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार, आर. मानवेन्द्र गुर्जर, आर. आलोक व्यास ।सायबर अपराध से बचने के लिये बेहतर उपाय है-

➡️कोई भी ऑनलाईन लेन देन करने से पूर्व लेन देन करने वाले की जानकारी कंफर्म कर लेवे। गलत ट्राँसेक्शन हो जाने पर अपनी बैंक में जाकर चार्ज बैक को फॉर्म भरें ।

➡️सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट व इन्वेस्टमेंट के नाम पर फर्जी ग्रुप (व्हाट्सएप,टेलीग्राम etc) पर भरोसा कर पैसा न दें । 

➡️किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी या राशि किसी के साथ सांझा ना करें।

➡️अकसर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं। जिन पर अनजान लिंक होते हैं। ऐसे में हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज में लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।

➡️अनजान वेबसाइट पर हमें लॉगिन नहीं करना चाहिए।

➡️ओटीपी साझा न करें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)