जिस पर सायबर टास्क फोर्स शिवपुरी द्वारा संबंधित खाता धारक व उसकी बैंक से संपर्क किया गया जहाँ खाता धारक द्वारा पुलिस के समझाने पर सहयोग कर उक्त संपूर्ण राशि 97500 /- वापिस करने हेतु अपनी बैंक को लेख कर दिया गया जिसे सायबर टास्क फोर्स शिवपुरी द्वारा बैंक से पत्राचार कर उक्त राशि फरियादिया को सफलतापूर्वक वापिस कराई गई। खाते से कटी राशि वापिस खाते में आ जाने पर फरियादिया ने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ को पुष्पगुच्छ देकर पुलिस अधीक्षक एवं सायबर टास्क फोर्स शिवपुरी को धन्यवाद दिया।सायबर टास्क फोर्स- सायबर प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार, आर. मानवेन्द्र गुर्जर, आर. आलोक व्यास ।सायबर अपराध से बचने के लिये बेहतर उपाय है-
➡️कोई भी ऑनलाईन लेन देन करने से पूर्व लेन देन करने वाले की जानकारी कंफर्म कर लेवे। गलत ट्राँसेक्शन हो जाने पर अपनी बैंक में जाकर चार्ज बैक को फॉर्म भरें ।
➡️सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट व इन्वेस्टमेंट के नाम पर फर्जी ग्रुप (व्हाट्सएप,टेलीग्राम etc) पर भरोसा कर पैसा न दें ।
➡️किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी या राशि किसी के साथ सांझा ना करें।
➡️अकसर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं। जिन पर अनजान लिंक होते हैं। ऐसे में हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज में लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।
➡️अनजान वेबसाइट पर हमें लॉगिन नहीं करना चाहिए।
➡️ओटीपी साझा न करें।