महिलओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा जैसे अपराधों की रोकथाम के लिये जिला शिवपुरी मे विशेष जागरूकता अभियान "अभिमन्यु-3" का शुभारंभ किया गया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में महिला थाना प्रभारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र-1 (एक्सीलेन्स स्कूल) में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया।*पुलिस महानिरीक्षक महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश में महिलओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उददेश्य से विशेषकर पुरूषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान 
"अभिमन्यु-3" दिनांक-23.09.25 से 02.10.25 तक चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में आज दिनांक-23.09.25 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में महिला पुलिस थाना के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शासकीय उच्चत माध्यमिक विद्यालय क्र-1 (एक्सीलेन्स स्कूल) शिवपुरी में अभियान का शुभारंम्भ किया गया कार्यक्रम में बालक/बालिकाओं को अभियान से संबंधित लघु फिल्म दिखाई गई। निरीक्षक सोनम रघुवंशी थाना प्रभारी महिला थाना शिवपुरी, उनि प्रियंका पाराशर तथा महिला थाने के अन्य कर्मचारियों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओ को पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से अभियान के संबंध में समझाया गया तथा बच्चो मे पेम्पलेट बांटे गये तथा जागरूकता अभियान के विषयों पर छात्र छात्राओ से चर्चा की गई। सेल्फी पॉइन्ट पर बालक / बालिकाओ के फोटोग्राफ निकलवाये। उक्त कार्यक्रम मे 250 छात्र छात्राये उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)