सीएम आवास घेरने की दी चेतावनी
जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगें रखीं। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो हजारों किसान भोपाल में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।
किसानों की प्रमुख मांगों में अतिवृष्टि से नष्ट हुई खरीफ फसल का मुआवजा और बीमा राशि शामिल है। कोलारस बाढ़ सर्वे की जांच और पात्र किसानों को राहत की मांग की गई। रबी सीजन के लिए पर्याप्त डीएपी-यूरिया और नगद वितरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग भी रखी गई।
गौ अभयारण्य की भी मांग
किसानों ने आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए गौशालाओं और गौ अभयारण्य की मांग की। खेती से जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी समाप्त करने और लाभकारी मूल्य तय करने की मांग भी की गई। राजस्व संबंधी समस्याओं का समयबद्ध समाधान, जले ट्रांसफॉर्मर 24 घंटे में बदलने और नकली खाद-बीज पर रोक लगाने की मांग भी शामिल है।
प्रदर्शन में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार रघुवंशी, पवन शर्मा, चौधरी भूपेंद्र सिंह गुर्जर समेत संभागीय और जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिले की सभी तहसीलों से किसान इस प्रदर्शन में शामिल हुए।