एसडीओपी पिछोर द्वारा बाल मित्र अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को थाना भौंती का भ्रमण कराया एवं पुलिस कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था, आत्मरक्षा एवं 112 सेवा के वारे मे जानकारी दी गई।

Nikk Pandit
0
अतुल जैन पिछोर:खबर शिवपुरी जिले की पिछोर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में जिला शिवपुरी में बाल मित्र अभियान चलाया जा रहा है। बाल मित्र अभियान के अंतर्गत स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों को थानों में बुलाकर कर उन्हें कानून व्यवस्था, सायबर सुरक्षा, पुलिस कार्यप्रणाली, आत्म सुरक्षा, नशे के दुष्परिणाम, डायल-112, गुड चट एवं बेड चट, पोस्को एक्ट, एवं नवीन कानूनों की जानकारी दी जा रही है।दिनांक 16.09.25 को एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन मे थाना भौंती में स्कूली बच्चों बुलाकर थाने का निरीक्षण कराया गया, बच्चों को महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तार से समझाया गया, छात्राओं को छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट, साइबर अपराधों जैसे मामलों की जानकारी दी तथा ऐसे अपराधों की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 आपातकालीन सेवाओं पर सूचित कराने हेतु बताया गया। थाने पर आये स्कूली बच्चों को पुलिस कार्यप्रणाली,कानून व्यवस्था तथा आत्मरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। बच्चों को मोबाइल पर फ्रॉड लिंग एवं सायबर सुरक्षा के बारे मे भी विस्तृत जानकारी दी गयी।इस अवसर पर एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी पिछोर निरी. मनोज राजपूत, उनि. कुसुम गोयल एवं थाने का पुलिस बल उपस्थित रहा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)