पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में गुमसुदा लोगो की पतारशी हेतु अलग अलग टीमें तलाश हेतु भेजी गई टीम द्वारा संदेही ज्ञानसिह लोधी एवं चिन्टू उर्फ महेन्द्र लोधी पुत्रगण लालाराम लोधी निवासी राजपुर को पकडा गया ओर उन से पुछताछ की गई तो उनके द्वारा अपने साथियों पुन्ना उर्फ पुष्पेन्द्र लोधी विजयभान लोधी, दिनेश लोधी, अनिल लोधी, रूवी लोधी के साथ मिलकर मारपीट कर हरगोविन्द लोधी व पुष्पेन्द्र लोधी की हत्या कर फील्ड फायर रेंज के जंगल मे कुआ मे फेंकना बताया संदेहियों की निशादेही पर कुआं के अन्दर से दोनों मृतकों के शवों को बरामद किया गया एवं आरोपीगणों के बिरूध्द थाना परअप क्र 369/25 धारा103(1),238,191(2)191(3), 190 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं पूर्व मे आरोपीगण ज्ञानसिह लोधी एवं चिन्टू उर्फ महेन्द्र लोधी पुत्रगण लालाराम लोधी, विजयभान पुत्र लालाराम लोधी उम्र 30 साल, पुन्ना उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र लालाराम लोधी उम्र 24 साल, दिनेश पुत्र मिही लाल लोधी उम्र 42 साल एवं अनिल कुमार पुत्र मिही लाल लोधी उम्र 32 साल निवासीगण ग्राम राजपुर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किये गये थे। जिसमे फरार आरोपिया रूबी पत्नि विजयभान लोधी को गिरफ्तार करने हेतु माननीय न्यायालय से वारंट जारी कराया गया। जिसे आज दिनांक 16.09.25 को मुखबिर सूचना पर बस स्टेण्ड पिछोर से गिरफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी पिछोर उमेश उपाध्याय, उनि बी. एल दोहरे, उनि संजय लोधी, सउनि जहान सिह, सउनि सुबोध टोप्पो, सउनि परमाल सिह, सउनि अरविन्द सगर, प्रआर रामहेत सिह, आर. धर्मेन्द्र, आर कमल गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।