सागौन के 14 पेड़ काटे, राजस्थान के माफिया पकड़ाएः शिवपुरी में शिकार के लिए मचान भी बनाया था, कुल्हाड़ी और गुलेल जब्त

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी में पोहरी वन परिक्षेत्र के इन्दुरखी बीट में लंबे समय से चल रही सागौन तस्करी पर आखिरकार वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को गश्ती के दौरान टीम ने दो आरोपियों को सागौन के पेड़ काटते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। दोनों आरोपी राजस्थान के बारां जिले के रहने वाले हैं।

9 सितंबर को भास्कर डिजिटल ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। ग्रामीणों का आरोप था कि राजस्थान के माफिया और वन विभाग की मिलीभगत से अब तक सैकड़ों सागौन के पेड़ काटे जा चुके हैं। जांच में भी दर्जनों कटे हुए पेड़ मिले थे।

कुल 14 पेड़ काटने की बात कबूल

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिसिंह पुत्र बाबू आदिवासी और रामचरण पुत्र श्याम आदिवासी, निवासी ग्राम तेलनी, थाना शाहबाद, जिला बारां (राजस्थान) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने अब तक 14 सागौन पेड़ काटने की बात कबूली। वहीं पास ही पीएफ 839 और 840 कम्पार्टमेंट के पास नाले किनारे शिकार के लिए मचान भी बनाया गया था।
सागौन की कटाई करते हुए पिता पुत्र को पकड़ा है।

दोनों के पास से मिले हथियार जब्त किए हैं।

हथियार जब्त, जेल भेजा

वन विभाग ने मौके से दो धारदार कुल्हाड़ियां और एक गुलेल जब्त की। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 और वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेएफएमसी पोहरी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर सब-जेल पोहरी भेज दिया।

इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक नवल किशोर शर्मा और बीटगार्ड दिनेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)