इस हमले में संजय का पैर टूट गया, वहीं सिर व हाथ में भी गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
संजय वाल्मिकी (34) ने पुलिस को बताया कि 20 सितम्बर की शाम वह अपनी पत्नी वर्षा के साथ गांव में तेर सिंह कुशवाह के घर तेरती में खाना खाने गया था। वहां बाहर खड़े होने को लेकर सतीश कुशवाह ने उन्हें उल्टा-सीधा कहा और विवाद कर लिया। संजय और उनकी पत्नी उस समय घर लौट आए।
रात करीब 11 बजे जब संजय घर के बाहर खटिया पर बैठे थे, तभी सतीश वहां पहुंचा और जाति सूचक गालियां देते हुए लाठी से हमला कर दिया। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने लगातार वार किए जिससे संजय के पैर में फ्रैक्चर हो गया और सिर से खून बह निकला। बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी वर्षा और भाभी पपीता पर भी गाली-गलौज की गई।
मारपीट के बाद जाते-जाते सतीश कुशवाह ने धमकी दी कि अगर दोबारा उसके पास बराबरी से खड़े हुए तो जान से खत्म कर देगा। घायल संजय ने रात होने और साधन उपलब्ध न होने के चलते उसी समय रिपोर्ट नहीं कराई। अगले दिन वे पत्नी के साथ थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
छर्च पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सतीश कुशवाह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत मारपीट व धमकी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घायल के मेडिकल परीक्षण और एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश की जा रही है।