पुलिस थाना दिनारा द्वारा वारदात की नियत से अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो आरोपी विकाश राजपूत एवं अभिषेक सोनी के कब्जे से एक-एक 315 बोर का कट्टा एवं एक-एक जिंदा राउण्ड बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अति०पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा डाँ आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ के विशेष अभियान में थाना प्रभारी दिनारा अमित चतुर्वेदी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उ.प्र. के रहने वाले दो वदमाश झाँसी-शिवपुरी हाईवे रोड पर सेठ जी ढावा के सामने हथियार लिये वारदात करने की नियत से खडे है। सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के मुखविर के वताये स्थान पर पहुंचे तो मुखविर के बताये गये हुलिये के दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकडा व नाम पता पूछा तो उसमे से एक ने अपना नाम विकाश पुत्र जयदयाल राजपूत उम्र 25 साल निवासी गुहानी थाना मझगवा जिला हमीरपुर उ.प्र. एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक पुत्र प्रेमचन्द्र सोनी उम्र 24 साल निवासी पठानपुरा मोहल्ला थाना राठ जिला हमीरपुर उ.प्र. का होना बताया। उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्तियो की पृथक पृथक तलाशी ली गई तो तो आरोपी विकाश राजपूत के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एवं एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड मिला एवं आरोपी अभिषेक सोनी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड मिला। उक्त आरोपियो से हथियार रखने का वैध लायसेन्स चाहा तो नहीं होना वताया। उक्त आरोपियो के विरुध्द पुलिस ने धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीवध्द कर गिरफ्तार किया।सराहनीय योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा अमित चतुर्वेदी, स.उ.नि. सुल्तान सिह प्र. आर. अंजीत तिवारी, प्र.आर. हिमांशु चतुर्वेदी, आर. संदीप राठौर, आर. आशीष शर्मा, आर. शिवम विश्वकर्मा, आर. नंदकिशोर शर्मा, आर. प्रदीप कौरव आर. हुकुम सिह सैनिक सुरेन्द्र यादव सैनिक विशाल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।सहयोगी जनता - सक्रिय पुलिस सुरक्षित समाज
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)