सराहयनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान सउनि दशरथ सिंह राजपूत, प्र. आर. 934 जगेश सिंह सिकरवार, प्र आर 733 प्रदीप गुर्जर आर. 886 सिद्धनाथ, आर 966 अवधेश, म.आर 457 कृष्णा पाल की सराहयनीय भूमिका रही है।
थाना रन्नौद द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत अपराध क्र. 126/25 मे अपहृत नाबालिक बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।
सितंबर 21, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी खबर शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना पर 45 वर्ष निवासी ग्राम खरैह ने अपनी लडकी उम्र 13 साल 05 माह को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट की थी अवेदिका की रिपोर्ट पर से थाना रन्नौद पर अप.क्र. 126/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान की टीम द्वारा अथक प्रयास किये गये थाना प्रभारी रन्नौद द्वारा पुलिस टीम बनाकर नाबालिक बालिका की पतारसी के दौरान दिनांक 21.09.2025 को नाबालिक बालिका उम्र 13 साल 05 माह को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनो को सुपुर्द किया गया।
Tags