अतुल जैन पिछोर:खबर पिछोर (शिवपुरी) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शिवपुरी श्रीमती रंजना चतुर्वेदी के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 13 सितंबर शनिवार 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन तहसील सिविल न्यायालय पिछोर में किया गया! इस दौरान सुबह10:30 बजे अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर राजेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में मां सरस्वती के पूजन, पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया! उक्त कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश पिछोर किशोर कुमार गहलोत तथा अन्य न्यायाधीश गण श्रीमती प्रियंका विश्वकर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पिछोर विकास विश्वकर्मा अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पिछोर तथा सुश्री नेहा प्रजापति प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पिछोर एवं विधिक सेवा कर्मचारी धर्मेंद्र राजोरिया, सिविल न्यायालय पिछोर के तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों सहित विद्युत मंडल, बैंक, नगर पालिका के अधिकारीगण कर्मचारीगण, न्यायिक खंडपीठों के सुलहकर्ता सदस्य, ब अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे। नेशनल लोक अदालत में सिविल न्यायालय पिछोर में पांच न्यायिक खंडपीठों का गठन किया गया, जिसमें खंडपीठों में प्रीलिटिगेशन प्रकरण 337 रखे गए, जिनमें से 333 प्रकरण का निराकरण किया गया जिन प्रकरणों में 33,88,866 रुपए सेटलमेंट राशि जमा हुई, कुल 333 व्यक्ति लाभान्वित हुए एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 93 प्रकरणों को रखा गया जिसमें से 83 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा कुल 212 व्यक्ति लाभान्वित हुए एवं कुल 69,01,060 रूपये सेटलमेंट राशि जमा हुई।
इसके साथ-साथ नेशनल लोक अदालत में 13 सितम्बर 2025 को न्यायालय जिला न्यायाधीश पिछोर किशोर कुमार गहलोत के न्यायालय में लंबित प्रकरण क्रमांक एच एम ए 66/ 2025 उनमान आवेदक कुलवंत सिंह पुत्र बनवारी लाल राठौर निवासी मायापुर तहसील खनियाधाना द्वारा अधिवक्ता अरविंद भार्गव,अनावेदक महिला सपना द्वारा अधिवक्ता विनीत शर्मा निवासी ग्राम इमलिया शहर थाना मेहगांव जिला भिंड के हिंदू विवाह विवाद में आवेदक एवं अनावेदक वर्ष 2014 से करीब 8 -10 साल से एक दूसरे से अलग रह रहे प्रकरण का नेशनल लोक अदालत में किशोर कुमार गहलोत जिला न्यायाधीश पिछोर की न्यायालय में समझाइश एवं आपसी सहमति के माध्यम से प्रकरण का निराकरण कर दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के साथ खुशी-खुशी प्रेम पूर्वक अपने-अपने घर गए।