तपोवन। मियावाकी। जैव पारिस्थितिकी संवर्धन एवं जलवायु परिवर्तन शमन के उपलक्ष में वृक्षा रोपण कार्यक्रम - ग्राम पंचायत गजोरा

Nikk Pandit
0
अतुल जैन पिछोर। सृजन संस्था के माध्यम से तपोवन/मियावाकी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन झारखंडी महादेव मंदिर पर ग्राम पंचायत गजोरा ब्लॉक खनियाधाना जिला शिवपुरी में किया गया जिसमें सृजन संस्था की टीम, गजोरा पंचायत सरपंच श्रीमती सखी आदिवासी विजय सिंह परिहार, कप्तान सिंह परिहार, नरेंद्र परिहार और भानु सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे श्रीमती सुनीता आनन्द CLF प्रभारी मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन पिछोर, महिला उत्पादक समूह ग्रामीण समिति के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें 37 प्रकार की प्रजाति के विलुप्त होते हुए 2000 वृक्षारोपण का कार्य गाँव के सहयोग से संपन्न हुआ इसमें सृजन संस्था के टीम लीडर लक्ष्मण जेठानी अनिल, डोरिया, मीनाक्षी दत्ता, रामगोपाल चंद्रवंशी, केवलराम कीर, बलराम जोशी , ममता , पूजा, वेंकटेश्वर, कालूराम, अर्जुन, बालकिशन, राघवेंद्र, अनिल शर्मा, अवधेश रघुवंशी, नेहा, अब्बास, राकेश, ब्रजेश ,अरविंद और कोलारस टीम के सदस्यों ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया कृषि विभाग की टीम उपस्थिति रही जिसमें मंजेश त्यागी, सुमित गुप्ता और टीम के सदस्य रहे जिसमें सभी ने मिल कर पौध रोपण में भाग लिया ,इसके अलावा जल जीवन मिशन से मयंक शर्मा सहायक इंजीनियर मोहित गुप्ता और ऋषिकेश उपस्थित रहे
.समिति के धनश्याम, विजेंद्र, चंदन, रामलखन तथा समिति के सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। इसमें लक्ष्मण जी ने सृजन संस्था के बारे में जानकारी दी जिसमें बताया प्राकृतिक संसाधन को बचाने के लिए जल जमीन जंगल से संबंधित कार्यक्रम किया जा रहे हैं जो लगभग 6 साल से शिवपुरी लोकेशन में कार्यरत है प्राकृतिक खेती, बागवानी और प्राकृतिक संसाधन के कार्य सृजन संस्था द्वारा गांव गांव में महिला उत्पादक समूह बनाकर किए जा रहे हैं जिसमें लगभग 200 से अधिक समूह द्वारा 5000 से अधिक महिला किसान जुड़ी है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)