जानकारी के अनुसार शिवराज वंशकार पुत्र सालिगराम वंशकार निवासी ग्राम अछरौनी थाना खनियांधाना ने बताया की 18 सितंबर 2025 की शाम बच्चों से पत्नी शौच करने की कहकर निकली थी. जिसके बाद से वह लापता हो गई. वहीं मालूम चला कि रिश्तेदार रंजीत वंशकार का घर पर आना-जाना था. इसी दौरान वह रंजीत वंशकार के साथ भाग खड़ी हुई. पत्नी घर से सोने चांदी के जेवरात सहित 50 हजार नगदी ले गई है. जिसकी शिकायत पति ने आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में कलेक्टर से कर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है.
शौच करने का बोलकर निकली थी वापस नहीं लौटी, जेवरात सहित 50 हजार नगदी ले गई,3 बच्चों की माँ भगी प्रेमी के साथ
सितंबर 23, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अछरौनी से तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई. जिसकी शिकायत पति ने कलेक्टर से की है.