जानकारी के अनुसार नगर पालिका के पंप अटेंडरों ने बताया की वह 15 सालों से नगरपालिका में पंप अटेंडर का काम कर रहे है. शहर में 243 पंप अटेंडर है जो की नियमित रूप से अपना काम कर रहे है. फिर भी बेतन समय पर नहीं मिल रही है. नगरपालिका में 6 माह पहले हड़ताल की गई थी 6 दिन के बाद हड़ताल को इस शर्त पर समाप्त किया गया था की हर माह की 5 तारीख को बेतन नियमित दी जाएगी. लेकिन उसके बाद भी 2 माह में एक महीने की बेतन दी जा रही है. आज 2 महीने हो चुके है लेकिन बेतन नहीं मिली है.
नगर पालिका के पंप अटेंडरों ने नगरपालिका CMO इशांक धाकड़ पर मनमानी के आरोप भी लगाए है. पंप अटेंडरों ने बताया की CMO इशांक धाकड़ 2 बार सिग्नेचर करवाते है और काम करने के बाबजूद भी शाम को उन्हें गैर हाजिर डाल दिया जाता है. बेतन पर सिग्नेचर भी नहीं किए जाते है. कलेक्टर से समय पर बेतन डलवाने की मांग पंप अटेंडरो ने की है.