थाना बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हाथ भट्टी की 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपी राजू बेड़िया को किया गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
सितंबर 08, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08.09.2025 को मुखबिर सूचना पर से गल्ला मण्डी के पीछे टपरा मोहल्ला कचरा डम्प करने के स्थान के पास बैराड आरोपी राजू पुत्र चन्दन सिंह बेडिया उम्र 35 साल निवासी टोरियापुरा हाल गायत्री कालोनी बैराड के कब्जे से दो प्लास्टिक की केनों मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 60 लीटर कीमती 6000 रुपये की जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।सराहनीय कार्यवाही : - निरी रविशंकर कौशल, सउनि हरिओम पाण्डे, प्रआर. 538 सुरेन्द्र भगत, आर 875 ज्ञानसिंह रावत, आर 1058 राजेन्द्र प्रसाद, आर 1095 अखिलेश धाकड, मआर 1068 वैशाली श्री वास्तव की विशेष भूमिका रही।
Tags