अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा आरोपी की गिर० हेतु टीम बनायी गयी टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की पतारसी करने के लिये शहर में लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से चैक किया गया घटना की कड़ी से कडी जोडते हुये मुखबिर तंत्र के आधार पर दिनांक 21.09.25 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुरानी एलईडी टीव्ही विक्रय करने के लिये कस्टम गेट के पास खडा है चोरी के सामान का संदेह होने पर फोर्स को मुखबिर के बताये स्थान कस्टम गेट पर रवाना किया जो वहाँ पर एक आटो में एलईडी टीव्ही लिये एक व्यक्ति बैठा दिखा जिसे पकड़कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इम्तियाज उर्फ भैय्यन पुत्र अफजल खांन उम्र 36 साल नि० वार्ड न0 16 गौशाला शिवपुरी थाना लुधावली जिला शिवपुरी का होना बताया आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकर किया बाद आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक आटो बिना नम्बर की, एक जोडी चांदी की पायल एवं एक सैन्सुई कम्पनी की एलईडी टीव्ही एवं 4105 नगद कुल मसरुका 4750000रु. को बरामद किया गया बाद आरोपगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि) सुमित शर्मा, उनि० पूजा घुरैया, प्र.आर. 348 बाबूलाल, प्र.आर. 797 संतोष बैस, आर0 803 बृजेश जादौन, आर0 1032 अजय यादव, आर0 631 अजय यादव, आर0 236 संगम उपाध्याय, आर0 559 करन जाटव की विशेष भूमिका रही।