कोतवाली पुलिस व्दारा देशी प्लेन मदिरा के 25 क्वार्टर का विक्रय करता पाया जाने पर आरोपी के विरुद्ध आवकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गायी।

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो, जुआ एवं सट्टा के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था,

जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा टीम गठित की गयी टीम द्वारा दिनांक 20.09.25 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कठमई तिराहा के पास शराब विक्रय करने की नियत से खडा है सूचना पर कार्यवाही हेतु फोर्स को कठमई तिराहा के पास रवाना किया तो एक व्यक्ति हाथ में सफेद कट्टा लिये खड़ा दिखा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामजीलाल शिवहरे पुत्र परसादीलाल शिवहरे उम्र 54 साल निवासी कठमई शिवपुरी का होना बताया हाथ में लिये कट्टा को चैक किया तो उसमे 25 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1650 रु. के रखे पाये गये जिन्हे आरोपी अवैध रुप से विक्रय करने की नियत से लिये खड़ा था आरोपी से लायसेन्स मांगने पर नही होना बताया बाद आरोपी के विरुद्ध आवकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की कोतवाली पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, प्र.आर. 806 रविकुमार, प्र.आर. 686 मनीष पचौरी, प्र.आर. 722 राजवीर सिंह विशेष भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)