शिवपुरी में 8 साल के बच्चे ने सिक्का निगलाः दोस्तों को जादू दिखाने के चक्कर में हादसा, हालत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज रेफर

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में खेल-खेल में आठ साल के बच्चे ने सिक्का निगल लिया। घटना के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टर सिक्का नहीं निकाल पाए। स्थिति को देखते हुए बच्चे को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

बच्चे की मां रामा जाटव ने बताया कि बेटा रोहित जाटव स्कूल से आने के बाद घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान बच्चों के पास मौजूद एक सिक्के को "गायब करने" का खेल दिखाने की कोशिश में रोहित ने सिक्का अपने मुंह में डाल लिया। खेल-खेल में मुंह में रखा गया सिक्का सीधे गले में चला गया, जिससे बच्चे की सांस और स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टरों ने परीक्षण किया, लेकिन सिक्का गले के ऊपरी हिस्से में दिखाई नहीं दिया। इसके बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)