थाना प्रभारी रवि चौहान के अनुसार, पडौरा चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली। पूरनखेड़ी टोल के आगे एक संदिग्ध युवक सफेद प्लास्टिक के कट्टे के साथ वाहन की प्रतीक्षा कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली। कट्टे से धातु पिघलाने की मशीन और एक थैले में चार चांदी की ईंटें मिलीं।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोकनगर जिले के त्रिलोकपुरी कॉलोनी निवासी सोनू (30) के रूप में हुई। वह कमल सिंह कुशवाह का बेटा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस, 106, 35(1)(ई) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस का मानना है कि आरोपी चोरी की चांदी को पिघलाकर ईंटें बनाने का काम करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर चोरी के स्रोत और संभावित गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।