रेजांगला शौर्य यात्रा शिवपुरी पहुंची, शहीदों को श्रद्धांजलि दीः मानस भवन से रैली निकाली, अहीर रेजिमेंट गठन की मांग

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी मध्य प्रदेश शिवपुरी:बिहार के छपरा से 12 अप्रैल 2024 को शुरू हुई रेजांगला शौर्य यात्रा शनिवार को शिवपुरी पहुंची। यह यात्रा 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांगला में शहीद हुए वीर यादव सैनिकों की याद में निकाली गई है।

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से आयोजित इस यात्रा का शिवपुरी में स्वागत किया गया। शहीद सैनिकों की पवित्र मिट्टी से भरा कलश शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर तक पहुंचा। मानस भवन से निकली विशाल रैली में लोगों ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर नारे लगाए।

महासभा के जिलाध्यक्ष नरहरि प्रसाद यादव, महिला जिलाध्यक्ष नेहा यादव और युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यादव दादा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव और प्रदेश प्रधान महासचिव वीरेन्द्र सिंह यादव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शिवपुरी के बाद यह यात्रा करैरा, पिछोर और खनियाधाना होते हुए चंदेरी की ओर जाएगी। यात्रा का समापन 18 नवंबर 2025 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर किया जाएगा। यह आयोजन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को मजबूती प्रदान कर रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)