मामला मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरूकुदवाया का है। नेतराम उर्फ नेता आदिवासी ने खाना समय पर न मिलने की बात पर अपनी पत्नी कुसुमबाई की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मृतका के भतीजे बहादुर आदिवासी ने पुलिस को दी।
खाना मांगकर अभद्रता की, विरोध करने पर हमला
बहादुर ने बताया कि 19 अगस्त को नेतराम ने खाना मांगते समय पत्नी से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पत्नी ने विरोध किया और गाली देने से मना किया तो आरोपी ने फावड़े की मूंद सिर पर दे मारी। गंभीर चोट लगने से कुसुमबाई जमीन पर गिर गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मामले में अपराध क्रमांक 191/25 धारा 296, 103 (1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी नेतराम आदिवासी (45) निवासी गुरूकुदवाया मजरा गुजरा थाना मायापुर को घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीतू धाकड़ की टीम ने किया।