शिवपुरी में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस, हजारों लोग शामिल हुएः हुसैन टेकरी से शुरू होकर कई इलाकों से गुजरा काफिला

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रविवार को मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला। जुलूस सुबह साढ़े 11 बजे हुसैन टेकरी से शुरू हुआ। इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।

जुलूस फिजिकल क्षेत्र, माधव चौक, थीम रोड से होते हुए मीट मार्केट पहुंचा। फिर सईसपुरा, घोसीपुरा और कमलागंज से गुजरा। इसके बाद न्यू ब्लॉक, हम्माल मोहल्ला और कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक पहुंचा। जुलूस गुरुद्वारा चौराहा और पुरानी शिवपुरी से होकर शाम को हुसैन टेकरी पर समाप्त हुआ।

जुलूस में बाइक, ट्रैक्टर और कारों का काफिला शामिल था। युवाओं ने हाथों में झंडे लेकर डीजे की धुनों पर नृत्य किया। धार्मिक गीतों और नात-ए-पाक की धुनें पूरे शहर में गूंजती रहीं।

शहर काजी बलिउद्दीन काजी और सदर शाकिर खान कार्यक्रम में मौजूद रहे। समाज के वरिष्ठजन और युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि यह पर्व इंसानियत और भाईचारे का संदेश देता है। लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और शहर में शांति की दुआएं मांग !

पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की थी। जुलूस के मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। इससे कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)