वन क्षेत्र पर अवैध खेती पर वन विभाग की कार्रवाई: शिवपुरी के कोलारस में वन भूमि जोतता मिला ट्रैक्टर; चालक फरार, वाहन जब्त

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी जिले के कोलारस वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वन भूमि पर अवैध खेती करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जैसे ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची, ट्रैक्टर खेत जोत रहा था, लेकिन चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना के अनुसार, यह घटना करमई गांव के पास सुनाज वीट के कंपार्टमेंट क्रमांक 1228 की है। बीट प्रभारी अभय यादव की सूचना पर रेंजर गोपाल जाटव और डिप्टी रेंजर वीरेंद्र परसेडिया ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की।
वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और उसे कोलारस रेंज कार्यालय में खड़ा कराया गया है। फिलहाल ट्रैक्टर के मालिक और अवैध रूप से जमीन जोतने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।

मामले की जांच शुरू कर दी गई है और वन विभाग द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि वन भूमि पर इस तरह की गतिविधियां पूरी तरह गैरकानूनी हैं और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)