खेत में अवैध बिजली कनेक्शन से तीन भैंसों की मौतः पशुपालक को तीन लाख का हुआ नुकसान; थाने में की शिकायत

Nikk Pandit
0
पहले भी कई बार तार हटाने के लिए कहा था।

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के कोलारस तहसील के सींघन गांव में अवैध बिजली कनेक्शन से तीन दुधारू भैंसों की मौत हो गई। मंगलवार को हुई इस घटना में पशुपालक बलवीर सिंह यादव को तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

घटना के पीछे गांव के चार लोगों का हाथ है। सुखराम, भमरिया पिता रामसिंह भील, रामसिंह भील और लालिया पिता बाबू भील ने डीपी से सीधे तार खींचकर खेत की मेढ़ पर बिछा दिए थे। इन तारों की चपेट में आने से बलवीर सिंह की तीनों भैंसों की मौत हो गई।

पहले भी कई बार तार हटाने के लिए कहा था पीड़ित बलवीर सिंह ने बताया कि उनकी भैंसें रोजाना करीब 10-10 लीटर दूध देती थीं। उन्होंने पहले भी कई बार आरोपियों को तार हटाने के लिए कहा था। उन्होंने बड़ी घटना की आशंका भी जताई थी। लेकिन आरोपियों ने उनकी बात नहीं मानी और कहा कि उन्हें किसी के मरने-जीने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और कार्रवाई की मांग बलवीर सिंह ने बदरवास थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)