शिवपुरी में खड़ी ट्रॉली में घुसी कार, बाल-बाल बचे युवकः सरिए शीशे को तोड़कर अंदर घुसे; सेसई गांव में भी बेकाबू होकर पलटा वाहन

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के कत्था मील थीम रोड पर रविवार को एक रेत और सरिया से भरी एक खड़ी ट्रॉली में पीछे से आ रही कार जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली में लदा सरिया कार का अगला शीशा चीरते हुए अंदर तक घुस गया। हादसे के समय कार में दो युवक सवार थे, जो संयोगवश सुरक्षित बच निकले।

सड़क किनारे खड़ा था ट्रक, कार पीछे से घुसी

जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत और सरिया लेकर कठमई की ओर जा रही थी। रास्ते में ट्रॉली का पहिया पंक्चर हो गया, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा कर जैक लगाकर ट्रैक्टर लेकर टायर ठीक कराने चला गया। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार शिफ्ट कार ट्रॉली से जा टकराई।

टक्कर के बाद कार में सवार दोनों युवक घबरा गए और कार वहीं छोड़कर मौके से चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि कार की गति थोड़ी और तेज होती, तो यह हादसा जानलेवा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

कोलारस में भी सड़क हादसा, कार रेलिंग से टकराई

इसी तरह का एक और हादसा कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई गांव के पास एनएच-46 पर शनिवार दोपहर को हुआ। एक कार बेकाबू होकर हाईवे की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)