सागर शर्मा शिवपुरी:खबर ग्वालियर में इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ सिपाही प्रमोद त्यागी से लूट और गोलीकांड में पुलिस ने चौथे बदमाश को भी दबोच लिया है। रविवार रात शिवपुरी जिले के बमौरी थाना क्षेत्र से पकड़े गए इस आरोपी के साथ अब चारों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वह कट्टा भी बरामद कर लिया है जिससे सिपाही को गोली मारी गई थी। पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि उन्हें यह नहीं पता था कि वह पुलिसकर्मी हैं!
पुलिसकर्मी से हाईवे पर लूट करने वाले सभी चारों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
पिता को देखने ग्वालियर जा रहे थे सिपाही
इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ सिपाही प्रमोद त्यागी ग्वालियर के कार्तिक अस्पताल में भर्ती अपने बीमार पिता को देखने बाइक से निकले थे। रास्ते में घाटीगांव और पनिहार के बीच जंगल में बदमाशों ने उन्हें रोककर लूटने की कोशिश की। जब प्रमोद ने फोन पे का पासकोड नहीं बताया तो आरोपियों ने गोली मार दी और उनसे नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया। घायल सिपाही का इलाज ग्वालियर में जारी है।
पहले तीन आरोपी पकड़े, अब चौथा भी चढ़ा हत्थे
पुलिस ने शनिवार रात इस वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों - नाबालिग सहित धर्मेंद्र गुर्जर और लाखन आदिवासी को गिरफ्तार कर बाइक, बैग और मोबाइल बरामद किए थे। जांच में पता चला कि तीस हजार रुपए नकद फरार आरोपी रिंकू गुर्जर के पास है। रविवार रात शिवपुरी जिले से पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। अब चारों आरोपी सलाखों के पीछे हैं।
कट्टा बरामद, लूट की रकम की भी तलाश
रिमांड पर लिए गए आरोपियों ने पुलिस को उस कट्टे का ठिकाना बता दिया जिससे सिपाही को गोली मारी गई थी। पुलिस ने दुरसेड़ी तिराहे से कट्टा बरामद कर लिया है। वहीं, लूट की तीस हजार की नकदी की तलाश अभी जारी है।
हाईवे पर सक्रिय गैंग, कई मामलों में आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग लंबे समय से हाईवे पर वारदातों को अंजाम दे रही है। गैंग के चारों सदस्य – धर्मेंद्र गुर्जर उर्फ बाबूजी, अंके गुर्जर, रघुवीर गुर्जर और लाखन आदिवासी - पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सरगना धर्मेंद्र पर हत्या के प्रयास का केस भी दर्ज है।
एसडीओपी घाटीगांव शेखर दुबे ने बताया कि चौथे आरोपी को रविवार को शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया है, सभी से पूछताछ की जा रही है।