बदरवास में केमिकल टैंकर पलटाः बस के अचानक ब्रेक से हुआ हादसा, लोगों ने तेल समझकर भरना शुरू किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के एनएच 46 बायपास पर रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पॉलिथीन बनाने वाला केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, वहीं टैंकर से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। सुबह होते ही आसपास के लोग इसे तेल समझकर डिब्बे और बोतलें लेकर भरने पहुंच गए।

कार और बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा जानकारी के अनुसार, पीलीभीत निवासी ड्राइवर सतीश सिंह टैंकर (HR 38 AH 0143) लेकर मुंबई की फैक्ट्री से आसाम जा रहा था। टैंकर में पन्नी बनाने वाला केमिकल भरा हुआ था। ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही वह बदरवास बायपास पर पहुंचा, तभी एक सवारियों से भरी बस ने ओवरटेक कर अचानक ब्रेक लगा दिए। बस से टकराव टालने के प्रयास में कार और बाइक को बचाने के चक्कर में टैंकर बेकाबू होकर पलट गया।

घटना के बाद बदरवास पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर टैंकर के पास जाने से रोका, वहीं घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)