भैंस चराने गया बुजुर्ग सूरी नदी में डूबाः परिजनों का आरोप प्रशासन और एसडीआरएफ टीम नहीं पहुंची, खुद नदी में उतरकर कर रहे खोजबीन

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। बेहरगवां के रहने वाले 60 वर्षीय पप्पू बाल्मीक सूरी नदी में डूब गए। वह करतारपुरा गांव में भैंसें चराने का काम करते थे।

शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे परिजनों को सूचना मिली कि पप्पू नदी में रपटकर गिर गए हैं। सूचना मिलते ही उनके भतीजे अशोक, संजय, सोनू, विशाल, दीपू और मनोज सहित गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर पप्पू की तलाश की। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।

प्रशासन और एसडीआरएफ से नहीं मिली मदद परिजनों का कहना है कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन न तो प्रशासन की ओर से कोई मदद मिली और न ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर आई। परिजन खुद ही नदी में उनकी तलाश कर रहे हैं।

पुलिस ने मामले में गुमशुदगी क्रमांक 42/25 दर्ज कर ली है। जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक सोवरन सिंह सिसौदिया को सौंपी गई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)